हरदोई। जिले में बुधवार को बिल्हौर-कटरा हाईवे पर डीसीएम (ट्रक) ने ऑटो को रौंद दिया। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। 5 गंभीर हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वाले में 6 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो उछलकर दूर गिरा। पूरी छत उड़ गई। अंदर बैठी सवारियां बाहर गिरीं। सड़क पर लाशें बिखर गईं।
हादसा बुधवार सुबह बिलग्राम थाना के रोशनपुर गांव के पास हुआ।पुलिस का कहना है कि ऑटो बिलग्राम की तरफ जा रहा था। अचानक बेकाबू होकर सड़क पर पटल गया, तभी डीसीएम ने ऑटो को रौंद दिया है। इसका पता होते ही पुलिस का बचाव दस्ता वहां पहुंचा और हाई-वे पर बिखरे हुए शवो को वहां से हटाया, कुछ घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया है।
आटो सवार कहां के थे, इसका पता लगाया जा रहा है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया है कि उनके पास पांच की मौत होने की खबर आई है, वे रोशनपुर पहुंच चुके है। हादसे की गहराई से जांच की जा रही है।