हरदोई: हरदोई जिला अधिकारी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें जिलाधिकारी स्वयं ही दराती से धान की फसल को काटते देखे जा सकते हैं। दरअसल जिलाधिकारी, किसान द्वारा लगाई गई फसल की गुणवत्ता चेक करने निकले थे। इस दौरान उन्होंने खुद क्राप कटिंग शुरू कर दी।
उत्पादन के आकलन के लिए शासन की ओर से कराई जाने वाली क्राप कटिंग में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने भदैचा गांव में स्वयं फसल की कटिंग की। धान की बाली से चावल की गुणवत्ता को भी देखा व परखा।
क्राप कटिंग की प्रक्रिया में सदर तहसील के भदैचा गांव में राजस्व टीम की ओर से कराई जा रही क्राप कटिंग को देखा। क्रॉप कटिंग के चयनित खेत में 10 मीटर के समबाहु त्रिभुज में फसल को चिन्हित कर कटाई की गई। जिलाधिकारी ने चिन्हित स्थान पर स्वयं भी अपने हाथों से कुछ धन की कटाई की। मौके पर किसान मुलायम और बटाईदार हरिश्चंद्र और अन्य श्रमिकों व किसानों से डीएम ने वार्ता की।
धान की खेती के संबंध में किसानों के अनुभव को जाना। चिन्हित क्षेत्र की कटाई के बाद 70 कुंतल प्रति हेक्टेयर धान की उपज का आकलन किया । सदर तहसीलदार सचिंद्र शुक्ला, अपर सांख्यिकी अधिकारी अभय वर्मा सहित राजस्व निरीक्षक और लेखपाल मौके पर मौजूद रहे