वाराणसी: यूपी के वाराणसी में मंगलवार (8 अक्टूबर) को सोने की कीमत में कमी आई है। बाजार खुलने के साथ सोना 220 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है। वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में मंगलवार को कोई बदलाव नहीं हुआ है। बाजार में चांदी की कीमत 97000 रुपये प्रति किलो रही। इससे पहले 7 अक्टूबर को भी इसका यही भाव था। बताते चलें कि सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है।
मंगलवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 220 रुपये गिरकर 77600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इससे पहले 7 अक्टूबर को इसका भाव 77820 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं बात 22 कैरेट सोने की कीमत करें तो मंगलवार को उसकी कीमत 200 रुपये टूटकर 71150 रुपये हो गई। इससे पहले 7 अक्टूबर को इसका भाव 71350 रुपये था।
वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया कि त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ सोने चांदी की चमक बढ़ रही थी, लेकिन अब उसकी कीमत गिरी है उम्मीद है आगे इसकी कीमतों में थोड़ा उतार चढ़ाव हो सकता है।