हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई में CMO ने टड़ियावां ब्लॉक क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों पर छापेमारी की। इस दौरान अस्पताल संचालक रजिस्ट्रेशन नहीं दिखा पाए। सीएमओ को इन अस्पतालों में निरीक्षण के दौरान भारी अनियमितताएं मिली। हालांकि सीएमओ ने कोई कार्रवाई नहीं की।
उन्होंने कहा कि उनके अधीनस्थ जल्द ही इस इलाके में आकर जांच करेंगे, उसके बाद इन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। टड़ियावां में गोपामाऊ पर मार्ग स्थित बर्जमोती हस्पिटल, माया राज हॉस्पिटल, रंजना हॉस्पिटल का निरीक्षण सीएमओ ने किया है। इस दौरान बिना रजिस्ट्रेशन के वर्षों से चल रहे अस्पताल मरीजों की जिंदगी से खुलेआम खिलवाड़ करते हुए मिले।
इसका खुलसा तब हुआ जब सीएमओ डा. रोहताश कुमार यहां अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए। सीएमओ के अंदर प्रवेश होते ही वहां हड़कंप मच गया। वहां के स्टाफ व स्वास्थ्य कर्मी भागते और छुपते हुए दिखे। सीएमओ को बर्जमोती हास्पिटल में बड़ी संख्या में मरीज तो भर्ती मिले, पर बिना मानक के संचालित अस्पताल के जिम्मेदार लोग सीएमओ को रजिस्ट्रेशन भी नहीं दिखा पाए।
गुस्साए सीएमओ ने अस्पताल संचालकों को कड़ी फटकार भी लगाई, साथ ही तीनों अस्पताल संचालकों को नोटिस जारी कर तलब करने की भी बात कही है। वहीं बीते दिनों एक झोलाछाप के इलाज से हुई मौत की चर्चाएं अभी थमी नहीं थी कि सीएमओ के औचक निरीक्षण ने झोलाछाप समेत बिना रजिस्ट्रेशन के लैब संचालकों में खलबली मचा दी है।
सीएमओ ने संचालकों को कड़ी फटकार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। बल्कि सीएमओ डॉ रोहतास कुमार ने कहा कि जल्द इस क्षेत्र में अभियान चलाकर बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित होने वाले अस्पताल, क्लीनिक, लैब को चिन्हित कर सीज करते हुऐ संचालकों पर एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। उनके अधीनस्थ डॉक्टर पंकज मिश्रा इस इलाके में आयेंगे।
सीएमओ का कार्रवाई न करके इस तरह का जवाब देना अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है। वहीं इन अस्पतालों में भारी तादाद में मरीज भी भर्ती मिले।