हरदोई : आजाद अधिकार सेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर कल हरदोई जिले के दौरे पर रहेंगे। शहर के आरआर कॉलेज हरदोई के निकट सर्वोदय क्लिनिक की बिल्डिंग में सुबह 10 बजे से बैठक आहूत की जाएगी।
पार्टी के जिलाध्यक्ष विमलेश शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी का विस्तार है, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ठाकुर करेंगे, बैठक 10 बजे से 11 बजे चलेगी, जिसके उपरांत 11 बजे से 11:30 तब प्रेसवार्ता होगी, 12 बजे से 1:00 बजे तक बीएसए हरदोई द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ़ डीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
रिपोर्ट- सईद अहमद