UP News: यूपी के रायबरेली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक महिला की मौत के बाद ग्रामीणों ने उसके पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लोगों का कहना है कि आरोपी जीतू ने अपने पांच दोस्तों के साथ पहले शराब पार्टी की। उसके बाद दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी चांदनी से गैंगरेप किया, फिर उसकी हत्या कर दी। इस वारदात की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह मामला रायबरेली में बछरावां कोतवाली क्षेत्र के चुरुवा गांव का है। हालांकि, इस मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों की सहमति से महिला का अंतिम संस्कार करा दिया गया है। यहां के जीतू सिंह का 2 साल पहले उत्तराखंड की रहने वाली चांदनी के साथ लव मैरिज हुआ था। सिर में चोट लगने के कारण 2 दिन पहले उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान चांदनी की मौत हो गई। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ धारा 302 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Shahjahanpur: स्ट्रेचर पर बैठकर बाढ़ से बाहर निकले प्रिंसिपल, Video आया साथ
वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि मामले को दबाने के लिए पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फेरबदल करा दिया है। रिपोर्ट में, गैंगरेप की जगह सिर में चोट लगने से मौत की जानकारी दी गई है। इसके अलावा आधी रात को ही पुलिस ने पेट्रोल डालकर शव को गांव के किनारे जलवा दिया।