हरदोई: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग पर जिला प्रशासन मेहरबान है, जिसके चलते खाद्य सुरक्षा अधिकारी मीट विक्रेताओं से वसूली कर खुलेआम बेजुबान जानवरों को कटवा कर बिकवा रहे हैं। और तो और अब तो बड़े साहब का भी संरक्षण प्राप्त है। जिला प्रशासन की खामोशी शक के दायरे में जाकर खड़ा करती है।
सावन सावन का महीना है इसमें कांवरिया अपनी कांवर यात्रा लेकर निकलते हैं जिसके लिए माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के सख्त निर्देश है कि कंवर यात्रा के रास्ते में या हाट बाजारों में ऐसी वस्तुओं की बिक्री पर रोक लगा दी जाए, जिससे किसी प्रकार का कोई कांवड़ यात्रियों को दिक्कत ना हो। उत्तर प्रदेश के मुखिया बाबा योगी आदित्यनाथ जी के आदेशों को बलाए ताक पर रखकर खाद्य विभाग अपनी जेब गर्म करने में लगा हुआ है।
उधर मीट माफियाओं को सब्र नहीं, क्योंकि मीट माफिया तो साहब की जेब गर्म कर ही रहे हैं तो उनका कोई क्या बिगाड़ सकेगा। इसी के चलते खुलेआम कच्चे मांस की बिक्री से हड़कंप, हॉट बाजारों पर भी जारी हैं। मीट माफिया, हर्रई की बाजार में बाल–बाल बचा बबाल। शाहाबाद कोतवाली इलाके का पूरा मामला है। पुलिस विभाग भी इन मीट माफियाओं पर रोक लगाने में अक्षम साबित हो रहा है।
रिपोर्ट – सईद अहमद