प्रयागराज: प्रदेश में उच्च शिक्षा को मजबूत करने की दिशा में उच्च शिक्षा निदेशालय ने एक अहम कदम उठाया है। निदेशालय ने प्रदेश के हरदोई और शाहजहांपुर जिले में दो नए राजकीय महाविद्यालय खोलने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। इसके साथ ही निर्माणाधीन कॉलेजों के लिए बजट की दूसरी किश्त भी जारी कर दी गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उच्च शिक्षा निदेशालय ने जिन दो नए स्थानों पर कॉलेज खोलने की योजना बनाई है, उनमें हरदोई के शाहाबाद और शाहजहांपुर के ढकिया परवेजपुर है। फिलहाल यह प्रस्ताव शासन के पास विचाराधीन है और विभाग को जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया कि नए कॉलेजों के प्रस्ताव शासन को भेज दिए गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही शासन से इन प्रस्तावों को हरी झंडी मिल जाएगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।