महराजगंज। उत्तर प्रदेश में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (UP SIR Update) प्रक्रिया की अंतिम तिथि अब बढ़ा दी गई है। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि निर्वाचन आयोग ने पहले निर्धारित 4 दिसंबर की डेडलाइन को बढ़ाकर अब 11 दिसंबर 2025 कर दिया है, ताकि कोई भी मतदाता अपने मतदाता विवरण सुधारने या सत्यापन से वंचित न रह जाए।
✔ डीएम ने लगातार चौथे दिन की जनसुनवाई
रविवार को भी कलेक्ट्रेट सभागार में बिना अवकाश चौथे दिन जनसंवाद आयोजित किया गया।
सुबह 11 बजे से 12 बजे तक हुई टेलीफोनिक जनसुनवाई में जिले की पाँचों विधानसभाओं के 23 मतदाताओं ने कॉल करके अपनी समस्याएँ बताईं।
✔ मतदाताओं की मुख्य समस्याएँ
जनसुनवाई में जिन मुद्दों पर सबसे अधिक शिकायतें आईं, उनमें शामिल हैं—
- ऑनलाइन एसआईआर फ़ॉर्म भरने में दिक्कत
- मतदाता सूची में नाम की गलत प्रविष्टि
- नेपाल से विवाह कर आई महिलाओं के लिए प्रक्रिया को लेकर भ्रम
- BLO द्वारा रिसीविंग न देना
- गणना प्रपत्र की उपलब्धता न होना
- नए मतदाताओं को फ़ॉर्म भरने में मार्गदर्शन की कमी
डीएम ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनकर संबंधित अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
✔ BLO को उपलब्ध कराई गई 2003 की वोटर लिस्ट
जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची सभी बीएलओ और सहयोगी कर्मियों को उपलब्ध करा दी गई है। मतदाता चाहें तो—
- BLO से वोटर सूची की प्रति प्राप्त कर सकते हैं
- या निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से खुद भी डाउनलोड कर सकते हैं
✔ जिले में SIR प्रक्रिया 70% पूर्ण
डीएम के अनुसार जिले में एसआईआर कार्य तेजी से चल रहा है और अब तक लगभग 70% प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उन्होंने बीएलओ और फील्ड कर्मियों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि विस्तारित समयसीमा के भीतर 100% लक्ष्य हासिल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : UP SIR Form 2025: SIR फॉर्म भरने की अंतिम तारीख घोषित, ऑनलाइन भी भर सकते हैं फॉर्म
✔ अन्य राज्यों में SIR से जुड़ी गतिविधियाँ (प्रासंगिक हेडलाइंस)
- गाजियाबाद में BLO की अनुपलब्धता के कारण SIR प्रक्रिया धीमी
- बंगाल में 35 लाख नाम काटे जाने की संभावना
- SIR को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी तेज
- रेड-लाइट इलाकों में विशेष कैंप लगाने की तैयारी
- BLO की मौत पर यूपी में राजनीतिक विवाद बढ़ा