हरदोई। बिलग्राम चुंगी से निकले बिलग्राम मार्ग पर पर गांव फरदापुर स्थिति देवस्थान समीप सामने से आ रहे ऑटो को आता देख चलती बाईक पर बैठी महिला सलमा बेगम पत्नी आफताब आलम 50 वर्ष अचानक उतरने से सड़क पर गिर पड़ी। जिससे सामने से आ रहा ऑटो का पहिया सलमा बेगम के पैर पर चढ़ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। राहगीरो की सूचना पर 108 एम्बुलेंस यूपी बत्तीस एफजी जीरो छह सौ छत्तीश लेकर पहुचे ईएमटी सुधीर कुमार कुशवाहा व पायलेट अमित कुमार वर्मा ने घायल महिला को हरदोई जिला अस्पताल मे भर्ती कराया।
दूसरी घटना दहेलिया-हरपालपुर मार्ग पर टिकार गांव समीप हुई।जहा दो बाइको की आमने सामने भिड़ंत मे सुरसा थाना क्षेत्र के हड़ा मढ़ियां निवासी दीपू पुत्र नेकराम(32),प्रदीप पुत्र बृजलाल उम्र 25 वर्ष व पुरुषोत्तम पुत्र सूरजन उम्र 33 वर्ष घायल हो गए। राहगीरो की सूचना पर 108 एम्बुलेंस यूपी बत्तीस एफजी जीरो छह सौ अडतालिस लेकर पहुचे ईएमटी राजू व पायलेट अवनीश ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर मे भर्ती कराया।
तीसरी घटना सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र मे रूपापुर- सवायजपुर मार्ग पर गौरखेड़ा कोतवाली के पास बाईक फिसलने से सौरभ कुमार उम्र 20 वर्ष, रूचि पत्नी सौरभ 18 वर्ष व दो वर्ष की बच्ची आयुषी गिरकर घायल हो गयी। राहगीरो की सूचना पर 108 एम्बुलेंस यूपी बत्तीस एफजी जीरो छह सौ तीस लेकर पहुचे ईएमटी नवल सिंह व पायलेट स्वदेश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सवायजपुर मे भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें: Hardoi Accident: बाईक और स्कूटी की भिड़ंत मे वृद्ध महिला की मौत…
चौथी घटना हरदोई फरुखाबाद मार्ग पर बावन थाना क्षेत्र मे नहर पर हुई। जहा सफाई कार ने बाईक मे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाईक पर बैठे बावन थाना क्षेत्र के खजूरहा गांव निवासी करुणा शंकर पुत्र रामचरन उम्र 55 वर्ष,उमेश कुमार सिंह पुत्र जयपाल सिंह उम्र 58 वर्ष व दिलीप सिंह उम्र 56 वर्ष घायल हो गए।राहगीरो की सूचना पर 108 एम्बुलेंस लेकर पहुचे ईएमटी विवेक कुमार पायलेट राजू सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बावन मे भर्ती कराया।