कानपुर: यूपी के कानपुर में कुछ दिन पहले हाइवे पर एक युवक का शव मिला था. इस मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि युवक की मां ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर युवक की हत्या कराई थी. पुलिस का कहना है कि हादसे का कारण प्रेम संबंध में बाधा बनना और बीमा की रकम हड़पना था.
पुलिस ने एक हल्की मुठभेड़ के बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी का नाम मयंक उर्फ ईशु और दूसरे का नाम ऋषि कटियार है. मुठभेड़ में ऋषि कटियार घायल हो गया. इस मामले में गिरफ्तार मयंक उर्फ ईशू कटियार ने पुलिस को जो कहानी बताई है, वह रोंगटे खड़े कर देने वाली है.
उसने बताया कि मृतक 23 साल का प्रदीप शर्मा उर्फ सुक्का के पिता की मौत हो चुकी है. इसके बाद प्रदीप की मां के साथ ईशू के प्रेम संबंध हो गया था. जब प्रदीप को इस बात की जानकारी मिली तो वह इसका विरोध करने लगा. इसी बात पर वह अपनी मां से अलग रहने लगा.
इसी बात से नाराज होकर उसकी मां ने अपने प्रेमी मयंक और उसके भाई ऋषि कटियार के साथ मिलकर प्रदीप को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. इस साजिश के तहत, तीनों ने मिलकर प्रदीप के नाम पर कई बीमा पॉलिसियां खरीदीं. उनका मकसद प्रदीप की मौत के बाद क्लेम की मोटी रकम हासिल करना था.
