लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती ने मान्यवर कांशीराम जयंती के अवसर पर एक विशाल रैली को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस वर्ष जनता की भागीदारी ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मायावती ने अपने संबोधन में कहा, “इस बार मेरे साथ-साथ आप सभी ने भी लाखों की संख्या में आकर श्रद्धेय कांशीराम जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करके भीड़ के मामले में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।”
स्मारक की मरम्मत में हुई देरी पर जताई नाराज़गी:
मायावती ने बताया कि कांशीराम स्मारक की मरम्मत में देरी के कारण लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने में कठिनाइयाँ हो रही थीं। उन्होंने कहा कि अब अधिकांश मरम्मत कार्य पूरा हो चुका है, जिससे श्रद्धालुओं को अब कोई परेशानी नहीं होगी।
सपा सरकार पर साधा निशाना:
अपने भाषण में मायावती ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “हमारे कार्यकाल में स्मारक स्थलों के रखरखाव के लिए टिकट की व्यवस्था की गई थी और तय किया गया था कि वह राशि इन्हीं स्थलों की देखरेख में खर्च की जाएगी। लेकिन सपा सरकार ने टिकट का पैसा दबाकर रख लिया, जिससे स्मारक की हालत जर्जर हो गई।”
योगी सरकार की तारीफ:
मायावती ने बताया कि उन्होंने मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि टिकट से प्राप्त धनराशि को स्मारक स्थलों की बेहतरी में लगाया जाए। उन्होंने कहा, “योगी सरकार ने इस पर सकारात्मक कदम उठाया और यह आश्वासन दिया कि टिकट का पैसा केवल रखरखाव में ही उपयोग होगा। आज मरम्मत कार्य लगभग पूरा हो चुका है, इसके लिए हम बीजेपी सरकार की आभारी हैं।”
जनता का उत्साह चरम पर:
कांशीराम जयंती के अवसर पर हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर कांशीराम को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूरे कार्यक्रम में अनुशासन और उत्साह का अद्भुत मिश्रण देखने को मिला।