वाराणसी: वाराणसी में समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अब जाति, आय और निवास प्रमाण-पत्र ग्राम पंचायत सचिवालय से भी जारी किए जाएं। उन्होंने अफसरों को अवैध कब्जे हटाने, गरीबों की जमीन की सुरक्षा, सोशल मीडिया पर निगरानी, त्योहारों में सतर्कता, सड़कें गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए। देव दीपावली आयोजन को अविस्मरणीय बनाने की तैयारी के भी आदेश दिए।
यूपी में शासन व्यवस्था को और सुचारू, पारदर्शी बनाने के लिए योगी जी ने एक और कदम बढ़ाया है। वाराणसी सर्किट हाउस में हुई समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि अब जाति, आय और निवास प्रमाण-पत्र ग्राम पंचायत सचिवालय से ही जारी किए जाएंगे। इसका उद्देश्य ग्रामीणों को तहसील के चक्कर काटने से राहत दिलाना और सरकारी योजनाओं तक उनकी पहुंच को सरल बनाना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम सचिवालय को मिनी प्रशासनिक केंद्र के रूप में विकसित किया जाए। जहां ग्रामीण अपने आवश्यक दस्तावेज, प्रमाण-पत्र और जनसेवा संबंधी कार्य एक ही स्थान पर निपटा सकें। उन्होंने अफसरों से साफ शब्दों में कहा कि किसी भी गरीब की जमीन पर कब्जा न होने पाए। और जहां अवैध कब्जे हैं, उन्हें तत्काल हटाया जाए।