Zomato ने हेल्दी मोड फीचर के जरिए ग्राहकों को सिर्फ स्वाद ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने का ऑप्शन दिया है. फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया गया ये फीचर, यूजर्स को ऐप पर पौष्टिक ऑप्शन आसानी से खोजने में मदद करेगा. Zomato के सीईओ दीपिंदर गोयल (Zomato CEO Deepinder Goyal) ने बताया कि कंपनी ने लंबे समय तक हेल्दी फूड तक आसान पहुंच बनाने को नजरअंदाज किया था. उन्होंने कहा, ‘हमारे ऐप पर आप सलाद या स्मूदी बाउल तो सर्च कर सकते थे, लेकिन अगर आप वास्तव में पौष्टिक भोजन चाहते थे तो हमारी सुविधा पूरी नहीं कर पा रही थी.
अब हेल्दी मोड लॉन्च किया गया है जिससे ये कमी पूरी हुई है.’ इस फीचर से ग्राहकों को फूड आइटम्स की पोषण रेटिंग, कैलोरी और प्रोटीन जानकारी मिलेगी, जिससे वे आसानी से हेल्दी विकल्प चुन सकेंगे. इससे पहले Swiggy ने भी ‘High Protein’ नाम से हेल्दी मोड फीचर लॉन्च किया था, लेकिन Zomato का फीचर पौष्टिकता के व्यापक पैमाने पर फोकस करता है.
हेल्दी मोड के तहत आप डिश को प्रोटीन, जटिल कार्बोहाइड्रेट, फाइबर और सूक्ष्म पोषक तत्वों के आधार पर लो (Low) से लेकर सुपर (Super) तक हेल्दी स्कोर दिया जाता है. जोमैटो ऐप के मुताबिक इस स्कोर को प्रोटीन डेंसिटी, सामग्री की क्वालिटी, खाना बनाने की विधि, कार्बोहाइड्रेट की क्वालिटी और अन्य कारकों के वैल्यूएशन के आधार पर दिया जाता है.