Jhansi News: झांसी में ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर 50 घंटे से ज्यादा समय से जाम। हाईवे पर वाहन रेंग रहे हैं। कुछ दूरी तय करने के बाद जहां के तहां खड़े हो जा रहे हैं। जाम में फंसे लोग भूख-प्यास से बेहाल हैं। शिवपुरी बाईपास पर पाल कॉलोनी के पास फ्लाई ओवर निर्माण के कारण जाम झेलना पड़ रहा है।
झांसी में शिवपुरी बाईपास पर पाल कॉलोनी के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर की वजह से ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे 50 घंटे से भी ज्यादा समय तक जाम रहा। कुछ दूर तक वाहन रेंगते, इसके बाद जहां के तहां खड़े हो जाते। हाईवे पर करीब 13 किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी रही। जाम का असर मध्य प्रदेश के दतिया क्षेत्र तक पहुंच गया। इससे नवरात्र में दतिया से आने-जाने वाले श्रद्धालु भी जाम में फंसे हुए हैं। घंटों जाम में फंसे होने की वजह से वाहन सवार भूख-प्यास से बेहाल हो रहे।