हरदोई। देहात कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज वर्कशॉप के पास एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान युवक मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर गलत इलाज कर हत्या का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना टड़ियावां क्षेत्र के गाँव सरखना मजरा मुरादपुर निवासी संजय आरख का 18 वर्षीय पुत्र आदेश बीमार हो गया था। जिसे परिजनों द्वारा इलाज हेतु कोतवाली देहात क्षेत्र के रोडवेज वर्कशॉप स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में ईलाज के लिए ले गया था।
जहां डॉक्टर द्वारा उपचार किया गया इंजेक्शन व ग्लूकोज बोतल आदि लगाई गई। जिसके बाद गंभीर हालत बताकर लखनऊ रिफर कर दिया लखनऊ ले जाते समय रास्ते मे आदेश उम्र 18 की मौत हो गई। मृतक दो भाई व दो बहन थे। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर ग़लत इंजेक्शन व गलत इलाज का आरोप लगाया है। टड़ियावां पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थानाध्यक्ष शिवनारायन सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है परिजनों द्वारा गलत इलाज का आरोप लगाया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट- सईद अहमद