हरदोई : मंगलवार को विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में आगामी रविवार को होने वाली आरओ/एआरओ की परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि होने वाली आगामी परीक्षा की सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाएं। केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराया जाये। परीक्षा के लिए लगी हुई पूरी टीम समन्वय बनाकर कार्य करे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव