मुंबई:- मशहूर म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से रातों-रात लोकप्रियता हासिल करने वाली शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्ट अटैक को उनकी मौत का संभावित कारण माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, शेफाली को अचानक सीने में तेज़ दर्द की शिकायत हुई।
उनके पति पराग त्यागी उन्हें तुरंत मुंबई के अंधेरी स्थित बेलेव्यू अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें डेड ऑन अराइवल घोषित कर दिया। यह दुखद घटना लोखंडवाला इलाके में उनके आवास पर हुई। पूरे मनोरंजन जगत में इस खबर से शोक की लहर दौड़ गई है।
शेफाली ने न सिर्फ ‘कांटा लगा’ से पहचान बनाई, बल्कि कई रियलिटी शोज़ में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। अभी तक परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारण की पुष्टि हो सकेगी।