Hardoi News: हरदोई में आदर्श नगर पंचायत गोपामऊ में बिजली के खम्बे से किसी भी वक्त बड़ी घटना घटित हो सकती है। खंभा गोपामऊ मैन रोड नफीस दरबाजे वाले की दुकान के पास लगा है, जो कि पूरी तरह से टेढ़ा हो गया है। बिजली विभाग व नगर पंचायत की घोर लापरवाही के चलते किसी भी वक्त कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है।
वहीं चौराहे के दुकानदारों ने कई बार शिकायत की कि यह खम्बा नीचे से कई वार वेल्डिंग किया जा चुका है और खंभा अपनी बेबसी पर रो रहा है, लेकिन जिम्मेदारों के कानों में आज तक जूं नहीं रेंगा। मोन दुकानदार नफीस, ईसूफ, यासीन खान, मुन्ना मिस्त्री, व अन्य नगर वासी कई बार शिकायती पत्र दे चुके हैं, लेकिन कोई भी कार्यवाई नहीं हुई है।
रिपोर्ट- सईद अहमद