हरदोई: जनपद की शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के नवादा गांव में मिट्टी खनन में संलिप्त एक ट्रैक्टर और दो ट्रालियों को पकड़ा गया। ट्रैक्टर और ट्रालियों को पकड़कर कोतवाली लाया गया और उनको सीज कर दिया गया। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में पाली थाना के ग्राम किलकिली का रहने वाला एक मिट्टी माफिया लेवलर मशीन से पिछले काफी दिनों से मिट्टी खनन का कारोबार कर रहा है। खेत बराबर करने के नाम पर मिट्टी का खनन करके जरूरतमंदों को ऊंचे दामों पर बेच रहा है।
मिट्टी माफिया का यह गोरख धंधा शाहाबाद और पाली पुलिस की मिली भगत से चल रहा है। रविवार को सुबह 9:00 बजे से मिट्टी खनन का कार्य धड़ल्ले से शुरू किया गया। अवैध मिट्टी खनन का किसी ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने संज्ञान लिया और क्षेत्राधिकारी शाहाबाद को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उपनिरीक्षक राकेश कुमार ने हमराही सिपाहियों के साथ मिट्टी लदे एक ट्रैक्टर ट्राली तथा एक खाली ट्राली को दबोच लिया। जबकि चालक फरार होने में कामयाब रहे। तीनों को शाहाबाद कोतवाली लाकर सीज कर दिया गया। सोमवार को दोपहर 12:00 बजे प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार राय ने बताया मिट्टी खनन में संलिप्त ट्रालियों और एक ट्रैक्टर को सीज किया गया है।
रिपोर्ट – रामप्रकाश राठौर