हरदोई। थाना टड़ियावां क्षेत्र के एक गाँव में टेंट हाउस का कार्य करने गए मजदूर की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई हैं। घटना में मृतक के परिजनों ने दो नामजद सहित तीन अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना टड़ियावां क्षेत्र के गाँव भराव निवासी जितेंद्र कुमार उम्र 22 वर्ष पुत्र रामबक्श पासी बीते 22 मई को दिन गाँव के ही सतीश पुत्र नन्दराम व दीपू पुत्र खिलाड़ी के साथ छोटे टेंट हाउस पर हरिहरपुर में काम करने के लिए ले गए थे।वही अज्ञात कारणों से उसकी मौत गई हैं। मृतक की पत्नी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया उपरोक्त सतीश व दीपू द्वारा 22 मई को उनके घर से उसके पति को टेंट का करने के लिए ले गए थे।
23 मई की शाम जितेंद्र का शव मृतक के घर डालकर वह लोग चले गए। जिसके बाद परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मृतक की पत्नी विनीता ने पुलिस को तहरीर देकर दो नामजद व तीन अज्ञात लोगों पर हत्या कर शव घर डालने का आरोप लगाया है। स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।