मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है। रोहटा थाने की कल्याणपुर चौकी में तैनात दरोगा सनी कुमार को एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, दरोगा सनी कुमार एक दहेज उत्पीड़न के मुकदमे की विवेचना कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पीड़ित पक्ष से मुकदमा रफा-दफा करने के एवज में 1.5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग से कर दी।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और बुधवार को दरोगा सनी कुमार को रिश्वत की रकम लेते ही पकड़ लिया। टीम ने रिश्वत की रकम बरामद कर ली है और आरोपी दरोगा को हिरासत में ले लिया गया है।