फिरोजाबाद: फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के ककरऊ चौकी अंतर्गत देसी शराब के ठेके पर मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। हेडफोन पर तेज आवाज में बात करने से मना करने पर दो युवकों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते जानलेवा हमले में बदल गया।
विवाद के दौरान एक युवक ने संजय नामक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल संजय को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, वहीं एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने मीडिया को घटना की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हमलावर की तलाश जारी है।