पाली/हरदोई: शुक्रवार को पेस संस्था हरदोई एवं जेआरसी एलायंस की ओर से बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पाली कस्बे के सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कालेज समेत नगर के अन्य अशासकीय सहायता प्राप्त/मान्यता वित्त विहीन इण्टर कालेज में बच्चों को शपथ दिलाई गई।
सी एस डब्ल्यू सरस्वती देवी ने बच्चों एवं अध्यापकों को शपथ दिलाकर जागरूक करते हुए बताया कि पेस संस्था हरदोई एवं जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन एलायंस की ओर से बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कई वर्षों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह अभियान अभी 2030 तक लगातार चलकर लोगों को बाल विवाह का खात्मा करने को लेकर जागरूक करेगा।
संस्था का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह को जड़ से खत्म करना है।उन्होंने बच्चों को जागरूक करते हुए बताया कि बाल विवाह एक अपराध है। इस अपराध को रोकने के लिए उक्त संस्था कई वर्षों से बाल विवाह के इस बुराई को खत्म करने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की धारा (9) के अंतर्गत बाल विवाह करने ,उसमें भाग लेने या बाल विवाह कराने वाले किसी भी व्यक्ति को दो साल तक की कैद और एक लाख रुपये का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव