नोएडा: नोएडा अथॉरिटी ने सभी हाउसिंग सोसाइटियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि फ्लैट की बालकनी की दीवार (पैरापेट वॉल) पर गमला रखने पर FIR दर्ज की जाएगी। अथॉरिटी ने यह कदम पुणे में गमला गिरने से एक बच्चे की मौत के बाद उठाया है।
निर्देश के अनुसार, AOA, बिल्डर और संबंधित फ्लैट मालिक को इस तरह की लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा। सभी से बालकनी की दीवारों पर रखे गमले तुरंत हटाने को कहा गया है, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।