Hardoi News: जिले के बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के सैदपुर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग दुकानदार की मौत हो गई, जबकि एक बाइक मैकेनिक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने पहले दो दुकानों में टक्कर मारी और फिर बाग में जाकर आम के पेड़ से जा टकराई।
हादसे में परचून की गुमटी पर बैठे बुजुर्ग दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पास की बाइक रिपेयरिंग की दुकान में मौजूद मैकेनिक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।