हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की गोपामऊ विधानसभा के विधायक श्याम प्रकाश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र की विभिन्न विकास संबंधी समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष विस्तार से रखा और उनसे समाधान की मांग की। मुलाकात के बाद विधायक श्यामप्रकाश ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से जानकारी साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्षेत्र के सभी लंबित विकास कार्यों को शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया है। विधायक की इस पहल को क्षेत्रवासियों के लिए एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
विधायक ने अपने क्षेत्र के कस्बा पिहानी में रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण का मुद्दा उठाया। मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई इस मुलाकात के दौरान श्याम प्रकाश ने लेटर पैड पर अपनी मांगें रखीं। उन्होंने क्षेत्र की अन्य सड़कों के निर्माण का मुद्दा भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। विधायक श्याम प्रकाश ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पिहानी में जल्द ही रोडवेज बस स्टैंड बनवाने का आश्वासन दिया है। इस मुलाकात के दौरान जिला शासकीय अधिवक्ता संतोष वर्मा और एडवोकेट परीक्षित सिंह भी मौजूद रहे।