टड़ियावां/हरदोई: थाना क्षेत्र व कोतवाली देहात की सीमा के बार्डर पर बसा इटौली व परसनी गांव के बीच सैकड़ों बीघे में फैले हुए जंगल में रविवार की रात अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों ने वन विभाग के जिम्मेदारों और अग्निशमन विभाग को सूचना दी, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
सूचना मिलते ही प्रधान प्रतिनिधि डॉ अनुज गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। भीषण आग के भय से चिंतित ग्रामीणों को देखते हुए इसकी जानकारी एसडीएम सदर सुशील कुमार मिश्र को फोनिक वार्ता के जरिए दी गई। अग्निकांड की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर श्री मिश्र अपने पूरे अमले के साथ मौके पर रवाना हुए और उनके पहुंचने के करीब पौन घंटे बाद आग पर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
प्रधान प्रतिनिधि डॉ श्री गुप्ता के मुताबिक करीब छह सौ बीघे में फैले हुए जंगल में आग लगी है, लेकिन एसडीएम सदर और उनकी टीम की सूझबूझ के चलते आग पर काबू पा लिया गया है, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई है।