कानपुर : कानपुर के थाना बिठूर क्षेत्र अंतर्गत मंधना नारामऊ के पास जीटी रोड हाइवे पर एक दर्दनाक और भीषण सड़क हादसा सामने आया है। एक कार और बस की टक्कर में कुल पाँच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक सरकारी शिक्षक, तीन महिला शिक्षिकाएं और कार चालक शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि कार और बस की आमने-सामने की टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सभी सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।