हरदोई: शाहाबाद में स्थित स्ट्रांग रूट्स प्री-स्कूल में आज वार्षिकोत्सव एनुअल रिज़ल्ट डे का आयोजन रिज पैलेस में बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। समारोह का शुभारंभ सरस्वती मां की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन और “ओम साईं राम” गीत पर नन्हे मुन्ने बच्चो की मनोहर प्रस्तुति के साथ शुरू हुआ।
इस अवसर पर स्ट्रांग रूट्स प्री स्कूल के प्रबंधक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि हम सब मिलकर बच्चों के भविष्य को संवारने के लिये कार्यरत है। उनका प्रयास है कि बच्चो के चहुमुखी विकास हो और सभी बच्चे अपने परिवार का नाम रोशन करें।बच्चो के हुनर को देखकर लोग स्कूल की शिक्षा व्यवस्था की तारीफ करते दिखे।
बेस्ट स्टूडेंट्स ऑफ ईयर का अवॉर्ड स्कूल के प्रतिभाशाली बच्ची प्रगति गुप्ता, और बेस्ट स्टडी बॉल के लिये अथर्व गुप्ता, मानवी अरोड़ा और प्रथम को दिया गया। स्कूल की डायरेक्टर निकिता श्रीवास्तव ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमें आशा और विश्वास ही नहीं यकीन है कि भविष्य में भी इसी तरह का सहयोग और स्नेह आप सभी का मिलता रहेगा।
इस मौके पर डॉ शारिक परवेज, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अम्बरीष कुमार सक्सेना, महामंत्री आलोक कुमार पाठक, डॉ सौरभ गुप्ता, डा पारुल गुप्ता, डॉ श्याम गुप्ता, डॉ पूजा गुप्ता, डा. मेहताब आलम, डा. ताहिर ख़ान के कर कमलों से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।वार्षिकोत्सव में राखी त्रिपाठी, सदफ खान, निशा सिंह, हंसिका अरोड़ा, ऐमन ख़ान, इरम ख़ान, दीप्ति नरूला आदि ने खासा योगदान किया।