गोंडा/महराजगंज: गोंडा व महराजगंज में होली पर शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग का मामला सामने आया है। गोंडा की कर्नलगंज तहसील के मैजापुर स्थित अंग्रेजी और देशी शराब ठेके के अलग-अलग दो वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि दुकानदार अंग्रेजी शराब पर 20 रुपए और देशी शराब पर 5 से 10 रुपए अतिरिक्त वसूल रहा है।
यह वीडियो आज देर रात करीब 8:50 बजे का बताया जा रहा है। यूपी सरकार और जिला प्रशासन ने ओवररेटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। स्थानीय लोगों ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो शेयर कर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। हालांकि हंड्रेड न्यूज़ यूपी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

वहीं महराजगंज में दुकान नंबर एक पर अंग्रेजी शराब की हर ब्रांड पर अतिरिक्त रकम ओवर रेटीग जा रही है। बीयर की दुकान पर एक केन पर 20 रुपए तक ज्यादा लिए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, अन्य तहसीलों में भी यही स्थिति है। वहां देशी शराब पर 5 रुपए और अंग्रेजी शराब व बीयर पर 10 से 20 रुपए तक अतिरिक्त वसूले जा रहे हैं। आबकारी विभाग के अधिकारी दुकानदारों को इस अवैध ओवर रेटीग की छूट दे रहे हैं। सरकार को बड़ा राजस्व देने वाले इस विभाग के अधिकारी अवैध कमाई के लिए दुकानदारों का इस्तेमाल कर रहे हैं। सवाल उठता है कि बिना अधिकारियों की जानकारी के यह अवैध वसूली कैसे जारी है।