शाहजहांपुर: आगामी लोकसभा व ददरौल विधानसभा के होने वाले उपचुनाव की सरगर्मियां जोर शोर से क्षेत्र में दिखाई देने लगी हैं। सभी पार्टियों के घोषित व अघोषित प्रत्याशी अपना जोर आजमाने के लिये क्षेत्र में निकल पड़े हैं। इसी क्रम में ददरौल विधानसभा से संभावित सपा प्रत्याशी ठाकुर लखनप्रताप सिंह ने होने वाले उपचुनाव को लेकर क्षेत्र की जनता से जनसंपर्क कर सपा के पक्ष में मतदान करने की मुहिम शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि लखन प्रताप सिंह क्षेत्र में लगातार पीडीए के माध्यम से हर गाँव में चौपाल लगाकर जनसंपर्क कर लोगों के दुःख दर्द को समझने और ददरौल की देवतुल्य जनता के दिलों पर राज करने वाले छोटे, बड़े, बुजुर्गों,महिलाओं का आशीर्वाद लगातार प्राप्त कर रहे हैं। उनके द्वारा जनहित में किये गये कार्यों एवं उनके साथ उमड़ते जन सैलाब को देखकर क्षेत्र की जनता ने लखन प्रताप सिंह को अपना भावी विधायक घोषित कर दिया है।
जनता की माने तो सपा से संभावित प्रत्याशी लखनप्रताप सिंह ने जनता के बीच जाकर जनसंपर्क कर लोगों से वादा किया कि वे सदैव गरीब के पक्ष में सबका सम्मान करते हुए क्षेत्र के विकास में अपना पूरा योगदान करते रहेंगे। किसी के सम्मान को कभी ठेस नहीं पहुँचने देंगे। ये मेरा वादा है।
उन्होंने बताया कि वे ददरौल क्षेत्र की जनता की सेवा काफी वर्षों से करते चले आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ददरौल क्षेत्र में कई प्रमुख स्थानों पर निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर कर जमकर लाभ उठाया और उनका धन्यवाद ज्ञापित कर उनके द्वारा जनता के हित में किये गये कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव