गाजीपुर: एक महिला ने अपने जीवित पति को मृत दिखाकर सरकार से विधवा पेंशन हासिल करने का प्रयास किया। थाना गहमर पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी धन का लाभ लेने वाली 48 वर्षीय तारा देवी को गिरफ्तार किया है।

जाने पूरा मामला
आरोपी तारा देवी ने वर्ष 2021 से अपने पति रामऔतार को मृत दर्शाते हुए फर्जी प्रमाण पत्र तैयार करवाया और इसके आधार पर विधवा पेंशन का लाभ लेना शुरू कर दिया। इस मामले का जब उसके पति को पता चला तो उसके तो होश ही उड़ गए। इसके बाद उसने थाने में अपनी ही पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। उप-निरीक्षक कौशलेश कुमार मिश्र समेत टीम ने ग्राम मनिया में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाने में धारा 419, 420, 467, 468 और 471 आईपीसी के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।