हरदोई: शाहाबाद कस्बे में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सावन माह के प्रथम दिन से जलाभिषेक करने के लिए जाने वाले शिव भक्तों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता एवं सौरभ लाहोरी द्वारा खेड़ा तिराहे पर एक पंडाल लगाकर पंचाल घाट से जल भरकर लाने वाले शिव भक्तों को सावन माह से लगातार भोजन कराया जा रहा है।
जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता आपसी सहयोग करके यह भोजन व्यवस्था कर रहे हैं। नगर में प्रवेश के वक्त खेड़ा तिराहे पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा एक विशाल पंडाल लगाया गया है । इस पंडाल में जल भरकर लाने वाले शिव भक्तों को बुलाकर उन्हें सम्मान के साथ भोजन कराने की परंपरा सावन मास के प्रथम दिन से चली आ रही है।
अशोक कुमार गुप्ता ने बताया सावन के अंतिम दिन तक शिव भक्तों को भोजन कराने का यह कार्यक्रम जारी रहेगा। उन्होंने बताया विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के आपसी सहयोग से यह कार्यक्रम चल रहा है और प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम पूरे सावन मास तक करने का निर्णय लिया गया है।
राम प्रकाश राठौर की रिपोर्ट