झांसी: शिक्षा के मंदिर में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक अध्यापक कक्षा में अश्लील तस्वीरें और वीडियो देख रहा था। उसे दूसरी कक्षा के छात्र ने देख लिया और अपने दोस्तों को जाकर बताने लगा, तो इससे गुस्साए अध्यापक ने छात्र को बेरहमी से पीट दिया। उसका सिर पकड़कर दीवार में दे मारा। इससे छात्र को सुनने में दिक्कत हो रही है।
घर जाकर बच्चे ने माता-पिता को बताया। तब पिता उसे लेकर थाने पहुंच गए। पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला पूंछ कस्बे का है। बेटे से मारपीट करने पर पिता जयप्रकाश शिकायत लेकर थाने पहुंच गए। पूंछ के तालाब मोहल्ला निवासी जयप्रकाश यादव ने बताया कि मेरा बेटा कस्बे के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में कक्षा-2 में पढ़ता है। रोजाना की तरह शुक्रवार को वह स्कूल गया था, जहाँ क्लास में अध्यापक कुलदीप यादव अश्लील फोटो और वीडियो देख रहे थे। यह बेटे ने देख लिया और जाकर अपने साथियों से बातचीत करने लगा। अध्यापक को लगा कि बेटा फोटो-वीडियो के बारे में सबको बता रहा है। इससे वह गुस्सा गया और बेटे के साथ मारपीट कर दी। उसके बाल पकड़कर सिर दीवार में मार दिया। तभी से उनके कान में सन्न की आवाज आ रही है। उसे गंभीर चोट आई हैं।
पिता ने आगे बताया कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद बेटा घर पर आया और मां को बताया। शाम को खेत से लौटकर घर पहुंचा तो मुझे भी बेटे ने आपबीती बताई। तब मैं उसे लेकर सीधे पूंछ थाने पहुंच गया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही है। मामले में एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि पिता की तहरीर पर काशीपुरा निवासी टीचर कुलदीप यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उसके खिलाफ चालान कर दिया गया। मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई अम्ल में लाई जायेगी।