हरदोई में संयुक्त मानवाधिकार परिषद ने क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु का मनाया क्रांति दिवस के रूप में पावन बलिदान दिवस

क्रांतिकारियों के अद्भुत साहस त्याग बलिदान को कभी राष्ट्र भूल नहीं सकता -शिवसेवक

100 News Desk
100 News Desk Hardoi 3 Min Read
3 Min Read
YouTube video player

हरदोई: आज हरदोई में अखिल भारतीय संयुक्त मानवाधिकार परिषद के सैकड़ो कार्यकर्ता पदाधिकारी ने शहीद उद्यान में एकत्रित होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता शिव सेवक गुप्त जय शिव के नेतृत्व में उद्यान में स्थापित मां भारती के वीर सपूत शहीद ए आजम भगत सिंह सुखदेव राजगुरु के पावन बलिदान दिवस के अवसर पर स्थापित मूर्तियों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर भारत माता एवं वंदे मातरम के गगन भेदी जय घोष के साथ बलिदान दिवस को क्रांति दिवस के रूप में मनाया गया तथा देश भक्ति को उत्प्रेरित करते हुए राष्ट्र रक्षा का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता शिवसेवक गुप्त जय शिव ने भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के उपरांत कहा भगत सिंह मां भारती के सच्चे सपूत थे जिन्होंने अंग्रेजी साम्राज्य के दांतों को खट्टे करते हुए वैचारिक क्रांति की अलख जागई थी। आगे चलकर भगत सिंह सुखदेव राजगुरु ने अग्रणी क्रांतिकारियों के रूप में हंसते-हंसते स्वतंत्रता संग्राम के हवन कुंड में प्राणों को न्योछावर किया। उनके शौर्य अद्भुत साहस त्याग को कभी राष्ट्र भूला नहीं सकता।

संयुक्त मानवाधिकार परिषद ने क्रांतिकारी भगत सिंह सुखदेव राजगुरु का मनाया क्रांति दिवस के रूप में पावन बलिदान दिवस
संयुक्त मानवाधिकार परिषद ने क्रांतिकारी भगत सिंह सुखदेव राजगुरु का मनाया क्रांति दिवस के रूप में पावन बलिदान दिवस

संयुक्त मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय प्रभारी डॉक्टर खुनखुन अवस्थी ने कहा भगत सिंह किशोरावस्था से ही क्रांतिकारी विचार के पोषक थे जिन्होंने असेंबली में बम फेंक कर मां भारती को आजाद करने के लिए युवाओं में नई ऊर्जा और जोश को पैदा किया।

संयुक्त मानव अधिकार परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर कलीम उल्ल कुरैशी कहा आज हम सभी को भगत सिंह राजगुरु सुखदेव के पद चिन्हों पर चलकर राष्ट्र को परम वैभव की ओर अग्रसर करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा इंकलाब जिंदाबाद का नारा आज संपूर्ण विश्व के लिए प्रासंगिक है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव मिश्रा, संयुक्त अधिवक्ता परिषद के जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता मुकेश अग्निहोत्री, वरिष्ठ अधिवक्ता राम लखन गुप्ता, शिव विश्व कल्याण संस्थान के जिला संगठन मंत्री राम शंकर गुप्ता, मानवाधिकार परिषद के जिला उपाध्यक्ष अफजल अहमद, मेराज अहमद, अभय सिंह, आलोक मिश्रा, संदीप शुक्ला, शोभित सिंह, सहित सैकड़ो संयुक्त मानवाधिकार परिषद के पदाधिकारी ने बलिदान दिवस कार्यक्रम में भाग लेकर देशभक्ति को उत्प्रेरित किया

Share This Article
Follow:
NewsDesk is our dedicated team of multimedia journalists at 100 News UP, delivering round-the-clock coverage of breaking news and events uttar pradesh. As your trusted news source, NewsDesk provides verified updates on politics, business, current affairs, and more.
2 Comments
  • “Hi, I noticed that you visited my website, so I wanted to return the favor. I’m currently looking for ways to enhance my site, and I think it’s okay to incorporate some of your ideas. Thank you!”

  • “Hello there! I recently noticed that you’ve taken the time to visit my website, and I wanted to express my heartfelt gratitude for your interest. Your support means a lot to me. In return, I would like to extend my support by visiting your website as well.

Leave a Reply

Exit mobile version