SIR Form Online Update: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR–2026) की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 4 नवंबर 2025 से वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण के लिए फॉर्म वितरण और संग्रहण का काम जारी है। जो लोग फॉर्म ऑफलाइन भरकर BLO को दे चुके हैं, वे अब घर बैठे मोबाइल से यह चेक कर सकते हैं कि उनका फॉर्म ऑनलाइन सब्मिट हुआ या नहीं।
अगर समय पर फॉर्म अपडेट नहीं हुआ तो नाम वोटर लिस्ट से हट भी सकता है, इसलिए स्टेटस चेक करना बेहद जरूरी है।
क्यों किया जा रहा है SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन)?
SIR प्रक्रिया के दौरान बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी की पुष्टि करते हैं।
मुख्य उद्देश्य:
-
- मतदाता सूची को अपडेट करना
-
- फर्जी और डुप्लीकेट वोटरों को हटाना
-
- नए वोटरों को जोड़ना
-
- गलत नाम, पते या उम्र जैसी गलतियों को ठीक करना
BLO ने आपका SIR फॉर्म सब्मिट किया या नहीं? ऐसे पता लगाएँ
कई बार मतदाता फॉर्म तो जमा कर देते हैं, लेकिन यह पता नहीं होता कि BLO ने उसे ऑनलाइन अपलोड किया या नहीं। अब यह जानकारी आप खुद अपने मोबाइल से चेक कर सकते हैं।
मोबाइल से ऑनलाइन ऐसे चेक करें SIR फॉर्म स्टेटस
1. ऑफिशियल पोर्टल खोलें
voters.eci.gov.in पर जाएँ।
2. SIR – 2026 सेक्शन चुनें
Fill Enumeration Form पर क्लिक करें।
3. मोबाइल नंबर से लॉग-इन करें
-
- Registered Mobile No / Email ID / EPIC No डालें
-
- कैप्चा भरें
-
- Request OTP पर क्लिक करें
-
- ओटीपी डालकर लॉग-इन करें
4. EPIC नंबर से सर्च करें
-
- अपना राज्य चुनें
-
- वोटर आईडी नंबर (EPIC No.) डालें
-
- Search पर क्लिक करें
5. यहाँ दिखेगा फॉर्म का स्टेटस
अगर BLO ने आपका फॉर्म ऑनलाइन सब्मिट कर दिया है तो स्क्रीन पर यह मैसेज दिखेगा:
“आपका फ़ॉर्म पहले ही मोबाइल नंबर XXXXXXXXX के साथ जमा कर दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए अपने BLO से संपर्क करें।”
अगर यह मैसेज नहीं आता है, तो इसका मतलब आपका फॉर्म अभी अपलोड नहीं हुआ—ऐसे में BLO से संपर्क करें।
ऑनलाइन भी भर सकते हैं SIR फॉर्म
अगर आप ऑफलाइन फॉर्म भरने से चूक गए हैं, तो ऑनलाइन भी फॉर्म भर सकते हैं।
शर्तें:
-
- मोबाइल नंबर आपके वोटर कार्ड से लिंक होना चाहिए
-
- आधार कार्ड लिंक होना जरूरी है
-
- आधार और वोटर आईडी पर नाम एक जैसा होना चाहिए
स्टेप्स:
-
- Fill Enumeration Form पर क्लिक करें
-
- राज्य चुनें
-
- EPIC No डालें
-
- अपनी डिटेल वेरीफाई करें
-
- फॉर्म को आधार सत्यापन के साथ पूरा करें
क्यों जरूरी है SIR फॉर्म चेक करना?
-
- गलत जानकारी के कारण नाम कट सकता है
-
- पता बदलने पर नया पता अपडेट नहीं होगा
-
- वोटर लिस्ट से हटने पर चुनाव में वोट नहीं डाल पाएँगे
इसलिए अपना SIR फॉर्म स्टेटस अवश्य चेक करें।