उन्नाव: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित कांशीराम कॉलोनी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। 44 साल की महिला अपने ही सगे भांजे के साथ फरार हो गई है — और वह भी अपने शादीशुदा जीवन और 6 बच्चों को छोड़कर!
पीड़ित पति पिछले एक महीने से कोतवाली से लेकर एसपी ऑफिस तक न्याय की गुहार लगाता फिर रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बच्चों को साथ लेकर वह अधिकारियों की चौखट पर गुहार लगा रहा है, लेकिन अब तक पत्नी और भांजे का कोई सुराग नहीं मिला।
बताया जा रहा है कि महिला अपने से करीब आधी उम्र के भांजे के साथ नौ दो ग्यारह हो गई है। जाते-जाते वह शादीशुदा बेटी के कीमती जेवर और नकदी भी ले गई।
जानकारी के मुताबिक, महिला इस वक्त कानपुर के बिठूर क्षेत्र में अपने प्रेमी भांजे के साथ रह रही है। इस सनसनीखेज घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। एसपी दीपक भूकर ने मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।