गोरखपुर: शुद्ध प्लस पान मसाला फर्म के मालिक अमर तुलस्यान के नाम पर साइबर ठगों ने 2.7 करोड़ रुपये की ठगी कर दी। जालसाजों ने मालिक का फर्जी वॉट्सऐप अकाउंट बनाकर कंपनी के जनरल मैनेजर से लाखों की रकम ट्रांसफर करा ली। संदेह होने तक जालसाज रकम के बड़े हिस्से को विभिन्न खातों में डाल चुके थे। फिलहाल पुलिस ने 45 लाख रुपये होल्ड करा लिए हैं और मामले की जांच जारी है।
शुद्ध प्लस के जनरल मैनेजर रमेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को काम के दौरान उन्हें एक अज्ञात व्हाट्सएप नंबर से संदेश मिला। उस नंबर पर मालिक अमर तुलस्यान की फोटो लगी हुई थी। संदेश में लिखा था कि यह उनका नया नंबर है और तुरंत एकाउंट में पैसे भेजें। कोई शक न करते हुए रमेश कुमार ने पहले 90 लाख और फिर 1.80 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में मालिक से बात होने पर खुलासा हुआ कि उन्होंने कोई संदेश नहीं भेजा था, जिससे इस ठगी का पता चला।
ठगी की सूचना मिलते ही साइबर थाना पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की। जनरल मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने कुल रकम में से 45 लाख रुपये एक खाते में होल्ड करा लिए हैं। एसपी क्राइम सुधीर जायसवाल ने बताया कि जांच जारी है और अन्य खातों की जानकारी जुटाई जा रही है। बाकी के 2.25 करोड़ रुपये भी वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।