NPCIL Executive Trainee Recruitment 2024: न्यूक्लियर पॉवर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCIL) में बंपर भर्तियां निकली हैं, यहां पर लगभग 400 एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर वैकेंसी है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास गेट परीक्षा (GATE Score) का स्कोर भी होना चाहिए।
NPCIL Recruitment 2024 : आयु सीमा
न्यूक्लियर पॉवर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCIL) में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की उम्र 26 साल, ओबीसी के उम्मीदवारों की आयु 29 साल और एससी एसटी अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 31 वर्ष निर्धारित है। इसी तरह पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवार 36 साल की उम्र तक आवेदन कर सकते हैं।
NPCIL Recruitment 2024: कब तक कर सकेंगे अप्लाई
न्यूक्लियर पॉवर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCIL) में निकली इन भर्तियों के लिए आज से आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 30 अप्रैल 2024 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन से पहले अभ्यर्थियों को एनपीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर पूरी डिटेल्स देख लेनी चाहिए। इसके अलावा वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन का पीडीएफ भी देखा जा सकता है।
NPCIL Executive Trainee 2024 Vacancies: किसके लिए कितने पदों पर भर्तियां
न्यूक्लियर पॉवर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCIL) में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर जो भर्तियां निकली हैं। उनमें मैकेनिकल के 150, इलेक्ट्रिकल के 69, इलेक्ट्रॉनिक्स के 29, इंस्ट्रुमेंटल के 19, केमिकल के 73 और सिविल के 60 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं।
NPCIL Executive Trainee salary: एग्जीक्यूटिव ट्रेनी की सैलरी
न्यूक्लियर पॉवर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCIL) में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान 55000 रुपये महीने की सैलरी मिलेगी। इसके अलावा एक मुश्त पुस्तक भत्ता 18000 रुपये मिलेगा। इसके अलावा आवास व भोजन की सुविधा भी मिलेगी। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उम्मीदवारों की तैनाती वैज्ञानिक अधिकारी ग्रेड सी के पद पर होगी, जिन्हें ग्रेड पे 10 के तहत 56100 रुपये महीने की सैलरी के साथ साथ 50% महंगाई भत्ता भी मिलेगा।
NPCIL Executive Trainee eligibility: एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के लिए योग्यता
न्यूक्लियर पॉवर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCIL) में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी की भर्तियों के लिए अभ्यर्थी का मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और सिविल से 60 फीसदी अंकों के साथ बीटेक या बीई का पास होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास गेट परीक्षा 2023 या 2024 का स्कोरकार्ड भी होना चाहिए।