मेरठ: उत्तर प्रदेश के बागपत में हो गया हादसा । सब्जी बेचने दिल्ली जा रहे किसानों की पिकअप बागपत-मेरठ हाईवे पर पलट गई। इस हादसे में पिकअप पर सवार तीन किसानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 किसान घायल हो गए। कई किसानों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घायलों को उपचार के लिए मेरठ और दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
डौला गांव के रहने वाले काफी किसानों ने सब्जी की फसल उगाई हुई है। शुक्रवार दोपहर गांव के करीब 15 किसानों ने गांव की ही एक पिकअप किराए पर बुक की। किसानों ने उसमें भिंडी लेकर दिल्ली की आजादपुर मंडी में बेचने के लिए निकल पड़े। बताया जाता है कि जैसे ही पिकअप बागपत-मेरठ हाईवे पर मीतली गांव के पास पहुंची, तो उसका एक्सल टूट गया और पहिया गड्ढे में चला गया।
गड्ढे में पहिया गिरते ही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। पिकअप के नीचे दबने से 65 वर्षीय किसान जान मोहम्मद, 55 वर्षीय किसान रज्जू और 45 वर्षीय किसान अशफाक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसमें सवार 11 किसान घायल हो गए। पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसने मृतकों के शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया, साथ ही घायलों को टटीरी के सर्वोदय और बालैनी के देवभूमि नर्सिंग होम भिजवाया।
चिकित्सकों ने घायल किसानों को प्राथमिक उपचार देने के बाद हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि कई किसानों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं, हादसे के बाद से पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। बागपत एसपी सूरज कुमार राय का कहना है कि बागपत-मेरठ हाईवे पर पिकअप पलटने से तीन किसानों की मौत हुई है, जबकि 11 किसान घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: पत्नी की मौत के बाद पति ने भी तोड़ा दम, 30 मिनट में दोनों की मौत, अयोध्या में दिखा सात जन्मों का साथ…