Edited by: IRSHAD KHAN
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक दर्दनाक घटना से हर कोई हैरान रह गया। यहां पति और पत्नी की अचानक मौत हो गई। करीब 30 मिनट के अंतराल में ही पति पत्नी दोनों की जान चली गई । लोगों ने बताया कि पहले पत्नी की मौत हुई उसके बाद इस गम को पति बर्दास्त नहीं कर सका और उसकी भी मौत हो गई । पति-पत्नी दोनों की मौत के बाद इलाके में मातम झा गया। हर किसी की जुबान पर दोनों की मौत की ही चर्चा थी ।
अयोध्या के थाना गोसाईगंज क्षेत्र में एक ऐसी ही घटना 28 अक्टूबर 2025 को घटी, जिसकी चर्चाएं पूरे जिले में हो रही हैं, मात्र 30 मिनट के अंतराल में पति-पत्नी दोनों ने दुनिया को अलविदा कह दिया। ऐसी घटनाएं बहुत ही कम देखी और सुनी जाती हैं। कि जब किसी घर में किसी को स्वाभाविक रूप से चंद मिनटों में दो-दो लोगों की मौतें हो जाएं। ऐसी कहानियां सिर्फ फिल्मी पर्दे पर देखी जाती है ।
पत्नी की मौत के बाद पति ने तोड़ा दम
इस मामले से जुड़ी खबर सोशल मीडिया गांव और शहर तक वायरल हो रही है। दरअसल यह पूरा मामला अयोध्या जिले के नगर पंचायत गोसाईगंज के वार्ड नंबर 4 का है। घटना 28 अक्टूबर 2025 मंगलवार की रात की है, जब आधे घंटे के अंदर ही पत्नी और उसके पति की अचानक मौत हो गई ।
जानकारी के मुताबिक, रात के करीब 8 बजे सब्जी विक्रेता महेंद्र की माता सुशीला की मौत हो गई। सुशीला ब्रेन ट्यूमर की मरीज थी। और उसका कई वर्षों से इलाज चल रहा था। बीमारी के दौरान सुशीला के पति शिव प्रसाद अपनी पत्नी का बहुत ध्यान रखते थे। और हमेशा उसे बहुत जल्दी ठीक होने का दिलासा भी देते रहते थे। लेकिन 28 अक्टूबर की रात लगभग 8 बजे सुशीला की अचानक मौत हो गई।
पत्नी की मौत के बाद, पत्नी से बिछड़ने के गम में 30 मिनट के बाद ही पति शिव प्रसाद की भी मौत हो गई। 8 बजे पहले पत्नी की मौत हुई और उसके बाद 8 : 30 मिनट पर पति की भी मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।