हरदोई : सोमवार को कलेक्ट्रेट में जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा ने बड़ी संख्या में लोगों की शिकायतों को सुना। जन सुनवाई में कुल 133 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनके त्वरित निस्तारण के निर्देश उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को दिए। जन सुनवाई में पात्रों की वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन व दिव्यांग पेंशन भी बनवाई गयी। 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनवाये गए।
आज कुल 06 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बने। इस प्रकार अब तक जिलाधिकारी अनुनय झा की जन सुनवाई में कुल 206 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि पैमाइश व अंश निर्धारण के प्रकरणों में अनावश्यक विलम्ब न किया जाये। चकरोड पर कब्जे के मामले में शिकायत होने पर त्वरित कार्यवाही की जाये।
भूमि विवाद के स्थायी समाधान के लिए थाकबंदी के प्रकरणों में विलम्ब न किया जाये। जन सुनवाई के दौरान राजकुमार नाम के एक व्यक्ति की रुकी हुई पेंशन चालू करायी गयी। उनके बेटे को इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से धनराशि दिलाने के लिए जिलाधिकारी ने तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। संजू देवी नाम की महिला को निराश्रित महिला पेंशन से आच्छादित कराया गया तथा उनके दो बच्चों को बाल सेवा योजना का लाभ दिलाया गया।
राकेश नाम के आँखों से दिव्यांग व्यक्ति को जिलाधिकारी ने छड़ी दिलाने व उनके दो बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव