Hardoi News: हरदोई के शाहबाद इलाके की रहने वाली लड़की अरीबा खान की वीडियो इस समय खूब वायरल हो रही है, जिस तरह की दबंगई अरीबा ने दिखाई है, उसे देख हर कोई चौंक गया है. दरअसल रविवार शाम हरदोई में अरीबा खान अपने पिता और मां के साथ गाड़ी से जा रही थी. इस दौरान गाड़ी में सीएनजी भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर रोकी.
मिली जानकारी के मुताबिक, सेल्समैन ने परिवार से कहा कि सभी लोग गाड़ी से बाहर आ जाएं, क्योंकि गाड़ी में सीएनजी भरी जाएगी और उस समय गाड़ी में बैठना सुरक्षित नहीं है. इससे खतरा हो सकता है. मगर परिवार ने गाड़ी से उतरने से साफ मना कर दिया. ये देख सेल्समैन ने सीएनजी भरने से मना कर दिया. इसके बाद अरीबा खान और उसके परिवार का सेल्समैन रजनीश से विवाद हो गया।
विवाद के बीच अरीबा खान गाड़ी में गई और पिस्टल लेकर आ गई और रजनीश के सीने पर तान दी। वहां खड़े लोगों ने किसी तरह बीच बचाव करवाया। इसके बाद से अरीबा खां चर्चाओं में आ गई और पुलिस एक्शन भी इस मामले में हो गया। अरीबा खान के पिता का नाम एहसान खान और मां का नाम हुस्नबानो है। एहसान खान का शाहाबाद कस्बे में टाइल्स का काम है। अरीबा खान नीट परीक्षा की तैयारी कर रही है।
बताया जा रहा है कि जो पिस्टल अरीबा खान ने निकाली थी, वह उसके पिता एहसान खान के नाम पर थी। बता दें कि इस मामले में पेट्रोल पंप कर्मचारी रजनीश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अरीबा ने उसे धमकी दी थी कि वह उसे इतनी गोलियां मारेगी कि उसका परिवार भी उसे पहचान नहीं पाएगा। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अरीबा खान और उसके पिता एहसान खान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में भी ले लिया है। पिस्टल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।