हरदोई: सीडीओ सौम्या गुरूरानी ने बताया अटल आवासीय विद्यालय सिधौली कलां व मोहनलालगंज, लखनऊ में शैक्षणिक सत्र-2025-26 हेतु कक्षा-06 व कक्षा-09 में 140-140 सीटों (70 बालक व 70 बालिकाओं) के प्रवेश के लिए पात्र अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र (ऑफलाइन) आमंत्रित है।
सीडीओ ने बताया कि आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 से सायं 05 बजे तक जिला प्रोबेशन अधिकारी, बीएसए, डीआईओएस तथा बीडीओ के कार्यालय से 05 फरवरी 2025 तक प्राप्त करें और पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र समस्त प्रपत्रों एवं अतिरिक्त फोटो व परीक्षार्थी के साथ 05 फरवरी 2025 की सायं 05 बजे सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में जमा करें।
प्रवेश परीक्षा 23 फरवरी 2025 को जनपद में ही करायी जायेगी और प्रवेश परीक्षा स्थान की जानकारी प्रवेश पत्र के माध्यम से दी जायेगी, प्रवेश पत्र परीक्षा से एक सप्ताह पहले श्रम विभाग द्वारा अभ्यर्थियों को उपलब्ध करा दिये जायेगें एवं परीक्षा अवधि दो घंटे की होगी, परीक्षा मानसिक क्षमता परीक्षण, अंकगणित, भाषा परीक्षण, हिन्दी, गणित व विज्ञान की होगी।
उन्होने कहा प्रवेश परीक्षा के लिए वही आवेदन कर सकते है जा नवीनीकृत निर्माण श्रमिक हो और कम से कम तीन वर्ष बोर्ड की सदस्यता पूर्ण की हो एवं कोविड-9 से अनाथ बच्चें जिनका महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीकृत हो।
अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के पात्र हो, कक्षा 06 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की जन्म तिथि 01 मई 2013 से पहले तथा 31 जुलाई 2015 के बाद की न हो और कक्षा 09 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की जन्म तिथि 01 मई 2010 से पहले तथा 31 जुलाई 2012 के बाद की नहीं होनी चाहिए तथा कक्षा 06 में प्रवेश लेने वाले कक्षा 05 में और कक्षा 09 में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी कक्षा 08 में अध्यनरत हो एवं प्रवेश परीक्षा के लिए एक परिवार के दो बच्चें पात्र होगें एवं सभी वर्गो के लिए आरक्षण नियमानुसार देय होगा।
सीडीओ ने कहा है कि प्रवेश आवेदन पत्र के साथ में निर्माण श्रमिक कार्ड, अनाथ होने की दशा में माता व पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए ईडब्लूएस प्रमाण पत्र, पेन कार्ड की छाया प्रति तथा अभ्यर्थी का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति व तीन पासपोर्ट साइज की फोटो संलग्न करना आवश्यक होगा।
उन्होने बताया कि विद्यालय में प्रवेश पूर्ण रूप से मेरिट के आधार कराये जायेगें तथा किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में जिलाधिकारी महोदय का निर्णय मान्य होगा और किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए श्रम प्रवर्तन अधिकारी आदित्य प्रकाश सिंह के मोबाइल नम्बर-9454985425 पर सम्पर्क किया जा सकता है।