सीतापुर: सरकारी कार्य के लिए जा रहे बीडीओ की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसे में बीडीओ और गाड़ी चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सदरपुर थाना इलाके की है। यहां एक मार्ग दुर्घटना में गाड़ी का टायर फटने की वजह से सरकारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। विकासखंड रेउसा के खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र कुमार अपनी सरकारी गाड़ी पर सवार होकर चालक हुकुम सिंह के साथ रेउसा से बिसवा आ रहे थे।
थाना क्षेत्र के धाम सराय नटवीर बाबा मंदिर के समीप अचानक गाड़ी का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराने के बाद खाई में पलट गई। इस हादसे में बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वाहन में सवार खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र कुमार और उनका चालक हुकुम सिंह घायल हो गए। मौके पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को बाहर निकाल कर सीएचसी बिसवा भिजवाया। जहां डॉक्टरों द्वारा दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है, दोनों घायलों की हालत खतरें से बाहर है।