सीतापुर: रेउसा थाना इलाके में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करते हुए रोडवेज बस को टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद बस चालक और परिचालक घायल हो गए, जबकि बस में सवार अन्य यात्री बाल-बाल बच गए और उन्हें मामूली चोटें आई। मामला रेउसा थाना क्षेत्र के अटल चौक के पास हुआ।
रोडवेज बस संख्या UP46 T 5278 बहराइच से सवारियों को लेकर सीतापुर जा रही थी। बस चालक ने यात्रियों को उतारने के लिए बस को जैसे ही धीमा किया, तभी महमूदाबाद से लकड़ी लेकर आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस चालक अतीक अहमद, परिचालक और महिला यात्री मनोरानी सहित उनके भाई अटल बिहारी घायल हो गए।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा। वहीं, बस में सवार अन्य यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।