सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में CBCID के पूर्व इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा के घर, ऑफिस और फार्म हाउस पर छापेमारी के दौरान चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। जांच में अब तक 14 करोड़ 83 लाख रुपये की संपत्ति का पता चला है, जिसमें 10 करोड़ का आलीशान फार्महाउस, 23 जमीनों के बैनामे, 3 मकान, 2 लग्जरी गाड़ियां और 12 बैंक खाते शामिल हैं।
अफसरों के मुताबिक, अभी और भी छिपी संपत्ति सामने आ सकती है। करोड़ों की दौलत देखकर जांच टीम भी हैरान रह गई। भारी पुलिस बल के साथ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमे की जांच कर रही टीमें शनिवार सुबह उनके सहारनपुर के बृजेश नगर स्थित आवास पर पहुंची। स्थानीय पुलिस के साथ पहुंची इस टीम ने घर के चारों तरफ पुलिस बल तैनात कर दिया और दस्तावेजो कि छा नबीन शुरू कर दी।
इसके साथ-साथ अन्य टीमें राणा के फार्म हाउस और अन्य ठिकानों अनुपात जांच पड़ताल कर रहे हैं प्रेम वीर राणा नौकरी में रहते हुए भी चर्चा में रहे शामली से रिटायर्ड होने के बाद उनकी शिकायत शासन से की गई थी आरोप लगाए गए की प्रेम वीर राणा ने पुलिस में रहते हुए निर्दोष लोगों पर मुकदमे दर्ज कारण और करोड़ों रुपए की संपत्ति अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अर्जित कर ली।
शासन के निर्देशन के बाद दो घाट थाना क्षेत्र के गांव निरूपण के रहने वाले रिटायर्ड इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा पर आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोपों में मुकदमे की जांच कर रही टीमें काफी हैरान, मामला अब गंभीर जांच के घेरे में है।
रिपोर्ट: सईद अहमद