रायबरेली: रायबरेली शहर के आचार द्विवेदी नगर में रहने वाले हरिश्चंद्र पटवा की बेटी शोभा मंगलवार को टीवी स्क्रीन पर केबीसी की हॉट सीट पर बैठी नजर आई। यह देख उनके परिवार की खुशी का ठिना नहीं रहा। शोभा ने तीन लाइफ लाइन का उपयोग किया। 6 लाख 40 हजार जीतकर केबीसी से क्यूट किया। इसी के साथ शोभा ने रायबरेली का नाम केबीसी के कार्यक्रम में रोशन कर दिया है।
अमिताभ बच्चन ने अपने इस कार्यक्रम में कहा की शोभा इस चीज की मिसाल है, कि पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया। इस दौरान अभिनेता अमिताभ बच्चन ने उनसे उनके परिवार और उनकी पुलिस की नौकरी के बारे में भी जानकारी ली। शोभा ने श्रो।ताओं के बीच अपनी माता-पिता के संघर्ष की कहानी सुनाई। इस दौरान वह काफी भावुक हो गई। बताया कि बच्चों की पढ़ाई के लिए मां ने अपने जेवर तक बेच दिए थे।