प्रयागराज की झूंसी पुलिस ने आज शनिवार को प्रदेश स्तरीय भू-माफिया गणेश यादव को गिरफ्तार किया है। वह झूंसी के ही हवेलिया गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ जनपद के सरायइनायत व झूंसी थाने में 11 मामलों में मुकदमा दर्ज है। पुलिस आयुक्त नगर व सहायक पुलिस आयुक्त झूंसी के निर्देशन में झूंसी थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह व उप निरीक्षक कपिल कुमार द्वारा आज दाेपहर करीब 3 बजे हिस्ट्रीशीटर गणेश यादव को हवेलिया में स्थित चाय की दुकान से गिरफ्तार किया गया।
झूंसी में मेन रोड पर कर रहा था प्लाटिंग
गणेश यादव बड़े पैमाने पर जमीन बेचने और खरीदने का काम करता रहा। वह इस कार्य में लंबे समय से लगा है। शहर में अलग-अलग जगहों पर प्लाटिंग का कार्य कर रहा था। झूंसी में मेन रोड के किनारे ही वह बड़ी प्लाटिंग पर बाउंड्रीवाॅल बनवाया था और इसके लिए वह ग्राहक भी तलाश रहा था। पुलिस के मुताबिक, उसने कई लोगाें से बयाना भी लिया है। अब उससे पूछताछ की जा रही है।